लेखनी कहानी -17-Dec-2021 मेरी डायरी
मेरी डायरी
दिनांक - 17/12/21
दिन - शुक्रवार
एक समय था जब यह डायरी लिखना रोज़ का काम था । परन्तु अन्य कार्यों की व्यस्तता के कारण ये डायरी लिखना तो भूल ही गयी थी। पर आज बहुत दिनों बाद लेखनी ने यह डायरी लेखन चैलेंज ला कर हमें अपनी डायरी की याद दिला दी है। चैलेंज का तो पता नहीं पर हाँ आज इसी बहाने से ये डायरी लिखने का सिलसिला फिर से शुरू करते हुए बहुत ही अच्छा महसूस कर रही हूं।
मेरा मानना है कि वास्तव में डायरी लिखने से लोग खुद को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ पाते है और दिल को एक सुकून भी मिलता है,क्योंकि बहुत सी बातें ऐसी होती है जिसे हम किसी से कह नहीं पाते है,और फिर अंदर ही अंदर वो बाते हमें परेशान करती है। एक हलचल सा रहता है, और जब उन्हीं बातों को हम अपनी डायरी में लिख लेते है तो मन थोड़ा हल्का हो जाता है,भले ही हमारी परेशानियाँ समाप्त न हो पर थोड़ा सुकून तो मिलता ही है, और साथ ही साथ सारी बातों को गहराई से समझने का मौका भी खैर चलिए इन सब बातों को छोड़ आगे बढ़ती हूं।
और शुरू करती हूं साल २०२० के अंत से साल २०२० एक ऐसा वर्ष रहा जो सबके लिए थोड़ा मुश्किलों भरा रहा और कुछ के लिए अच्छा भी पर ज्यादातर लोगों के लिए यह वर्ष संघर्षों से भरा रहा और बहुत सारी खट्टी- मिठी यादों को छोड़ गया।
हमारे परिवार के लिए और मेरे लिए भी यह वर्ष कुछ ऐसा ही रहा लेकिन यह तो बिल्कुल भी नहीं कहूंगी की बुरा रहा हाँ, थोड़ी परेशानियाँ हुई क्योंकि लॉकडौन के कारण सब कुछ बंद था कोई काम भी नहीं हो पा रहा था, पर इन सबके बीच एक बहुत बड़ी खुशी घर आई एक नन्हीं सी गुड़ियाँ के रूप में मेरे दूसरे नो. वाले भैया भाभी की बेटी जिसका जन्म ९ जुलाई २०२० में हुआ और पूरा घर खुशियों से खिल गया। और इस वर्ष मैंनें ग्रेजुएशन ( स्नातक की पढ़ाई) भी पूरी की। covid 19 के कारण परीक्षा देर से हुई। कॉलेज का आखरी दिन (३१ अक्टूबर) आँखें नम थी पर खुशी भी साथ थी स्नातक की पढ़ाई जो पूरी हो गयी थी। अब इंतजार था परीक्षा के परिणाम का वह भी आ गया नवंबर में, परिणाम अच्छा रहा और इस तरह से मेरी स्नातक की पढ़ाई पूरी हो गयी।
अब दिसंबर माह शुरू हो गया और हम सब साल के अंतिम पड़ाव पर पहुँच गए, कुछ पुरानी खट्टी-मिठी यादों की पोटली लिए और कुछ नए सपनों का ताना-बाना बुन कर, अपने जीवन के सारे सपने को साकार करने को चल पड़े।
अब आज इतना ही आगे फिर मिलते है, मेरी डायरी के अगले भाग में तब तक के लिए अलविदा।😊
🖋️स्वाती चौरसिया
#डायरी
#लेखनी डायरी
PHOENIX
22-Dec-2022 12:05 PM
नाइस
Reply
Mukesh Duhan
12-Jan-2022 07:23 PM
Nice ji
Reply
Seema Priyadarshini sahay
06-Jan-2022 08:11 PM
बहुत बढ़िया एंट्री मैम
Reply